-तूफान में गिरे पेड़ों को हटाने के लिए नगर निगम की बागवानी शाखा ने दिखाई सक्रियता
गुरुग्राम, 25 मई . शनिवार-रविवार की रात को गुरुग्राम में आए तेज तूफान के कारण नगर निगम सीमा क्षेत्र में कुल 34 पेड़ों के गिरने की सूचना मिली. इस पर नगर निगम गुरुग्राम की बागवानी शाखा ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए युद्ध स्तर पर राहत कार्य शुरू किया.
नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया के स्पष्ट निर्देशों पर सहायक अभियंता सचिन यादव के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने मौके पर पहुंचकर गिर चुके पेड़ों को तुरंत हटाने का कार्य आरंभ किया. पूरी कार्रवाई को तत्परता से अंजाम देते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि यातायात और नागरिकों की आवाजाही पर इसका न्यूनतम प्रभाव पड़े. बागवानी शाखा की इस मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है. निगम प्रशासन ने बताया कि भविष्य में भी किसी आपदा की स्थिति में इसी प्रकार तेजी से कार्यवाही की जाएगी ताकि जनसुविधाएं प्रभावित न हों.
इन क्षेत्रों में पेड़ गिरने की मिली सूचना
नगर निगम गुरुग्राम को 34 स्थानों पर तूफान के चलते पेड़ गिरने की सूचना मिली. इनमें साऊथ सिटी-2, सेक्टर-57, सेक्टर-48, सेक्टर-47, नियर सलवान पब्लिक स्कूल सेक्टर-15 पार्ट-1, नियर हाऊस नंबर 1424 सेक्टर-21, पॉकेट-ई पार्क सेक्टर-21, सेक्टर-23 मार्केट रोड, सेक्टर-23 मार्केट, सेक्टर-23 ए पार्क-1, सेक्टर-23 ए पार्क-2, बस स्टैंड रोड, नियर सेशन हाऊस, मकान नंबर 2308 ई ब्लॉक पालम विहार, मकान नंबर 2066 डी ब्लॉक पालम विहार, मकान नंबर 1423 सेक्टर-15 पार्ट-2, मार्केट रोड सेक्टर-40, सेक्टर-31/40 डिवाइडिंग रोड, सेक्टर-9/9ए डिवाइडिंग रोड, नीलकंठ रोड सेक्टर-4, हाउस नंबर 1165 सेक्टर-9ए, शहीद भगत सिंह पार्क, आरडी सिटी, सुशांत लोक-3, सुशांत लोक-1, सेक्टर-55 व सेक्टर-56 शामिल हैं. नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार नगर निगम की टीमें पूरी तरह से मुस्तैद हैं तथा शनिवार-रविवार की रात को तूफान के चलते जिन स्थानों पर पेड़ गिरने की सूचना मिली, वहां पर तुरंत ही कार्रवाई शुरू की गई. जल्द से जल्द पेड़ों को हटाकर व्यवस्था को दुरुस्त किया गया. भविष्य में भी निगम टीमें नागरिकों को जल्द राहत पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठाएंगी.
You may also like
'खेलो इंडिया गेम्स 2025' के सफल आयोजन में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की बड़ी भूमिका : नील कमल राय
ऑपरेशन सिंदूर से प्रभावित हो प्रीति जिंटा ने आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन को ₹1 करोड़ किया दान, साथ में कही ये बात..
आर्कटिक के एक टुकड़े के लिए चीन की कोशिशों ने कैसे तनाव बढ़ाया?
हिमंता के गोगोई पर ISI एजेंट अटैक के पलटवार में कांग्रेस एस जयशंकर को खींच लाई, जानें सबकुछ
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में सड़क पर महिला पुरूष करने लगी थे यौन क्रिया, Video Viral होने के बाद हुई गिरफ्तारी