पेरिस, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) . फ्रांस के फॉरवर्ड उस्मान डेम्बेले ने Monday को Football का सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तिगत अवॉर्ड बैलन डी’ओर जीत लिया. उन्हें यह पुरस्कार पिछले सीजन में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) को चैंपियंस लीग ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाने के लिए मिला.
28 वर्षीय डेम्बेले ने बार्सिलोना और स्पेन के किशोर सनसनी लामिन यामल को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया. वे मैनचेस्टर सिटी और स्पेन के मिडफील्डर रॉड्री के उत्तराधिकारी बने, जिन्होंने 2024 में यह ट्रॉफी जीती थी.
डेम्बेले, जो पहले बोरुसिया डॉर्टमुंड और बार्सिलोना के लिए खेल चुके हैं, 2018 में विश्व कप जीतने वाली फ्रांस टीम का भी हिस्सा थे. बीते सीजन में उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में कुल 35 गोल किए और पीएसजी को पहली बार क्लब इतिहास में चैंपियंस लीग, साथ ही फ्रेंच लीग और कप डबल जिताने में अहम योगदान दिया.
इमोशनल डेम्बेले ने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, “मेरे पास सच में शब्द नहीं हैं. पीएसजी के साथ यह सीजन अविश्वसनीय था. यह व्यक्तिगत ट्रॉफी है, लेकिन असल में इसे पूरी टीम ने जीता है. बैलन डी’ओर मेरा करियर का लक्ष्य कभी नहीं रहा, लेकिन मैंने चैंपियंस लीग जिताने के लिए कड़ी मेहनत की.”
डेम्बेले ने अपने कोच लुइस एनरिके को “पिता जैसा” बताते हुए उनका भी आभार जताया.
इसी समारोह में 18 वर्षीय लामिन यामल को लगातार दूसरी बार कोपा ट्रॉफी से नवाजा गया, जो 21 साल से कम उम्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दी जाती है. यामल 2023 में बार्सिलोना से सीनियर Football में उतरे थे और उस वक्त डेम्बेले उनके साथी खिलाड़ी थे.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
महज 19 साल की उम्र में आयरलैंड की गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया
पति के लिए चाय लेने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत
Petrol Diesel Price: जाने देश और राजस्थान में आज क्या भाव हैं पेट्रोल और डीजल का, लेने से पहले जान लेे कीमत
दशहरा से पहले भारी बारिश! 25 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में क्या होने वाला है? जानें दिल्ली सहित 10 राज्यों का मौसम
गोल्फ कोर्स पर ट्रंप की हत्या के प्रयास के मामले में एक व्यक्ति पाया गया दोषी