सिलीगुड़ी, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शहर के सालुगारा बाजार में मौजूद एक सुलभ शौचालय से एक नवाजत को बरामद किया गया है. मामले की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को अस्पताल ले गई. घटना सामने आते ही इलाके में हलचल मच गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह शहर के सालुगारा बाजार इलाके में मौजूद एक सुलभ शौचालय को साफ़ करने के लिए सफाईकर्मी पहुंचे थे. जैसे वे शौचालय में प्रवेश किया तो अंदर एक नवजात शिशु को पड़ा देखा. उसके हाथ पर अस्पताल का टैग लगा था. नवजात को देखते ही सफाईकर्मी ने तुरंत भक्तिनगर थाने को सूचना दी. पुलिस नवजात शिशु को बरामद कर अस्पताल ले गई. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, शिशु शारीरिक रूप से बहुत कमजोर है. पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
4000 रुपए प्रति लीटर का काला पानी पीते हैं विराट कोहली,` जाने क्या है इसकी खासियत
गुरुग्राम: सफाई व कचरा प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा: प्रदीप दहिया
गुरुग्राम: डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में लगेंगी 800 गाडिय़ां: प्रदीप दहिया
गाड़ी का नंबर डालकर कर सकते हैं फास्टैग रीचार्ज जान लें` पूरा प्रोसेस
टाटा का 1KW सोलर सिस्टम, हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री,` 25 साल की वारंटी के साथ शानदार बचत का मौका