कोरबा, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोरबा में 6 अक्टूबर 2025 को शरद पूर्णिमा के अवसर पर एक निशुल्क आयुर्वेदिक उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर पतंजलि चिकित्सालय, शिव औषधालय महानदी काम्प्लेक्स निहारिका रोड कोरबा में सुबह 10 बजे से आयोजित होगा.
इस शिविर में श्वास दमा रोगियों के लिए चित्रकूट की प्रसिद्ध दिव्य औषधि का निशुल्क वितरण किया जाएगा. साथ ही श्वास रोगों के अलावा स्त्री पुरुषों एवं बच्चों के सभी प्रकार के सामान्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों के लिए निशुल्क आयुर्वेदिक, नेचुरोपैथी, पंचकर्म, षटकर्म, योग एवं ग्रह चिकित्सा परामर्श एवं उपचार प्रदान किया जाएगा.
चित्रकूट की प्रसिद्ध दिव्य औषधि का निशुल्क वितरण किया जाएगा और श्वास रोगों के लिए उपयोगी श्वास मित्र काढ़ा भी निशुल्क पिलाया जाएगा. आयुर्वेदिक, नेचुरोपैथी, पंचकर्म, षटकर्म, योग एवं ग्रह चिकित्सा परामर्श एवं उपचार के साथ-साथ जीवनशैली (लाइफ स्टाइल) के बारे में जानकारी दी जाएगी और योगाभ्यास और प्राणायाम का व्यक्तिगत प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, नाड़ीवैद्या डॉ. वागेश्वरी शर्मा और नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा अपनी सेवाएं देंगे. शिविर में पंजीकरण कराने के लिए मो. नंबर 9826111738 पर संपर्क कर जांच हेतु निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है.
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर संत-महंतों के साथ प्रशासन ने की बैठक
पिता ने बेटी के दोस्तों और बॉयफ्रेंड के साथ की बर्बरता, मामला सामने आया
भीख मांगने वाले अमीर: ये 5 लोग हैं करोड़पति
पीकेएल-12 : दबंग दिल्ली ने दर्ज की 9वीं जीत, यूपी योद्धाज को 43-26 से हराकर टेबल टॉपर बनी
पीवीएल 2025 : बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में गोवा गार्डियंस को हराया