पूर्वी चम्पारण,11मई . जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र शंकरसरैया पंचायत के कसवा टोला में तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से 6 वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई.मृतक कसवा गांव के प्रदीप शर्मा के पुत्र रौशन कुमार है.
स्थानीय लोगो ने बताया कि ट्रक तुरकौलिया की ओर से जा रही थी, इसी दौरान रौशन सड़क पार करने का प्रयास किया तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और ट्रक के शीशे तोड़ डाले.घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर काे ग्रामीणों से छुड़ाकर हिरासत मे लिया.
तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. ट्रक व चालक को थाने ले जाया गया. घटना को लेकर अग्रतर कारवाई की जा रही है. मासूम की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मचा है. मृतक की मां का रो-रो कर बुरा हाल है पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधियो ने प्रशासन से सघन बस्ती में वाहनो की तेज रफ्तार पर रोक लगाने की मांग की है.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का किया एलान, ये कहा
यात्रीगण कृपया ध्यान दे! राजस्थान से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनों के समय में बदलाव, सफर से पहले फटाफट देखे लिस्ट
IT Sector में आ सकती है तेज़ी, इस आईटी कंपनी के शेयर दे सकते हैं बड़ा टारगेट, चार्ट पर फ्रेश ब्रेकआउट
Apple के भविष्य के उत्पाद: फोल्डेबल iPhone और स्मार्ट चश्मे
India-Pak tension: जयपुर के बस्सी में मिला भारी मात्रा में विस्फोटक, ले जा रहे थे गाड़ी में भरकर, पुलिस और प्रशासन के....