जयपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । इस वर्ष जन्माष्टमी पर शनि, राहु और केतु तीन प्रमुख ग्रह वक्री स्थिति में रहेंगे। वही इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त को मनाया जाएगा।
पंडित श्री कृष्ण चन्द्र शर्मा ने बताया कि यह पर्व हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है, लेकिन इस बार इसका ज्योतिषीय महत्व और भी बढ़ गया है। इस वर्ष जन्माष्टमी पर शनि, राहु और केतु तीन प्रमुख ग्रह वक्री स्थिति में रहेंगे, जबकि बुध ग्रह मार्गी होगा। यह ग्रहों की स्थिति विशेष रूप से वृषभ, सिंह, तुला और मीन राशियों के लिए अत्यंत
शर्मा के अनुसार वक्री ग्रहों की चाल प्रभावित होती है, जिससे इन राशियों के जातकों के जीवन में लंबित समस्याओं का समाधान होगा और नए अवसरों का द्वार खुलेगा। इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी का यह विशेष संयोग चार राशियों के लिए सुनहरे अवसर लेकर आया है। विशेषकर आर्थिक मामलों में लाभ और पारिवारिक जीवन में सुख-शांति की वृद्धि होगी।
वृषभ राशि पर प्रभाव
वृषभ राशि के जातकों को शनि, राहु और केतु की वक्री चाल से अपने ससुराल पक्ष की परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बढ़ेगा, मानसिक तनाव कम होगा और धन-संपदा के रास्ते खुलेंगे। अगर जातक करियर में नए अवसरों की तलाश में हैं, तो यह समय विशेष रूप से अनुकूल रहेगा।
सिंह राशि वालों के लिए शुभ संकेत
सिंह राशि वालों के लिए यह समय आर्थिक लाभ का है। अटके कार्य पूरे होंगे और पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी। व्यवसाय में वृद्धि के लिए भी ग्रहों की चाल उत्तम है। जीवनसाथी के साथ संपत्ति निवेश के लिए यह समय फलदायी रहेगा।
तुला राशि के जातकों के लिए
तुला राशि वालों के लिए बुध का मार्गी होना सकारात्मक संकेत है। बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी, वहीं स्वास्थ्य भी बेहतर होगा और व्यवसाय में तेजी आएगी। बच्चों की सफलता से मन प्रसन्न होगा।
मीन राशि वालों के लिए
मीन राशि के जातकों के लिए यह समय आर्थिक तंगी खत्म होने का है। निवेश से लाभ होगा, नौकरी या व्यवसाय में सुधार होगा और परिवार में प्रेम बढ़ेगा। भगवान श्री कृष्ण जी की कृपा से समृद्धि का मार्ग खुलेगा।
इस बारे में पंडित शर्मा का मानना है कि इस शुभ अवसर पर सभी जातक विशेष रूप से अपनी राशि के अनुसार पूजा-अर्चना करें, तथा वक्री ग्रहों के कारण आने वाले बदलावों के लिए तैयार रहें। ग्रहों की चाल में सुधार जातकों के लिए सुनहरा मौका लेकर आई है, इसका सदुपयोग अवश्य करें।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
क्या बियर पीने से पथरी बाहर निकल जाती है? जाने विशेषज्ञ इस बारे में क्या कहते हैं
भारत का स्मार्टफोन बाजार जनवरी-जून में 1 प्रतिशत बढ़कर 7 करोड़ यूनिट पर पहुंचा: रिपोर्ट
एशियन अंडर-22 बॉक्सिंग चैंपियनशिप : रितिका ने हैवीवेट वर्ग में जीता गोल्ड, भारत के नाम 13 मेडल
ग्रेटर नोएडा : एनटीपीसी गेट नंबर-3 पर ड्यूटी के दौरान सीआईएसएफ जवान ने की आत्महत्या
प्यार होने पर ऐसे इशारे करती हैं लड़कियांˈ लेकिन 99% लड़के नहीं पकड़ पाते संकेत