कोलकाता/कोकराझार, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । 134वें इंडियनऑयल डुरंड कप के 17वें दिन शनिवार को डबल हेडर नॉकआउट मुकाबला देखने को मिलेगा। एक ओर ग्रुप बी में मौजूदा लीडर डायमंड हार्बर एफसी का सामना आईएसएल चैंपियन मोहन बगान सुपर जायंट से होगा, वहीं दिन के पहले मैच में कोकराझार में ग्रुप डी की ‘करो या मरो’ भिड़ंत में पंजाब एफसी और बोडोलैंड एफसी आमने-सामने होंगे।
ग्रुप बी का शिखर मुकाबला
डायमंड हार्बर एफसी, गोल अंतर से शीर्ष पर रहते हुए, अपने पहले डुरंड कप सीज़न में शानदार प्रदर्शन कर रही है। ब्राजीलियाई फॉरवर्ड क्लेटन और स्लोवेनियाई स्ट्राइकर लुका माजसेन टीम की आक्रामक ताकत रहे हैं। उन्हें क्वार्टरफाइनल में सीधा प्रवेश पाने के लिए सिर्फ ड्रॉ चाहिए, जबकि दो जीत से लय में लौटे मोहन बगान के पास जीत के साथ शीर्ष स्थान हथियाने का मौका होगा।
ग्रुप डी का निर्णायक टकराव
पंजाब एफसी और बोडोलैंड एफसी दोनों के लिए यह मैच ‘जीत या बाहर’ जैसी स्थिति है। पंजाब ने अब तक एक जीत और एक ड्रॉ दर्ज किया है, लेकिन गोल करने में अस्थिरता रही है। वहीं, घरेलू समर्थन से उत्साहित बोडोलैंड एफसी पहले ही एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर चुकी है। जीतने वाली टीम की क्वालिफिकेशन संभावना मजबूत होगी, जबकि हार या ड्रॉ से सफर कठिन हो सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
आज का कन्या राशिफल, 9 अगस्त 2025 : कारोबार में होगी प्रतिस्पर्धा लेकिन आपको इसका लाभ मिलेगा
अब नहीं जमेगा जोड़ों में यूरिक एसिड!ˈ रोज सुबह खाएं ये चीज़ और देखें चमत्कारी असर डॉक्टर भी हुए हैरान
आज का सिंह राशिफल, 9 अगस्त 2025 : आज आपका प्रभुत्व बढ़ेगा, विरोधी कमजोर होंगे
अगर आप बिना काम किए भी थकेˈ रहते हैं तो हो जाएं अलर्ट इस विटामिन की कमी से बिगड़ सकती है सेहत
11 अगस्त को Tata Group के इन 2 स्टॉक्स में कुछ बड़ा होगा! इस वजह से दोनों कंपनियां चर्चा में