ढाका, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में मुख्य सलाहकार प्रोफेसर माेहम्मद यूनुस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के President शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से अनुराेध करेंगे कि वह यूएई में छात्र आंदोलनाें के दाैरान हिरासत में लिए गए 24 बांग्लादेशी नागरिकों काे ‘आम माफी’ प्रदान करें.
प्रवासी कल्याण एवं विदेशी रोजगार मंत्रालय ने शुक्रवार काे बताया कि मुख्य सलाहकार यूएई के President को इस बाबत एक पत्र भेजकर इस आशय का अनुराेध करेंगे. इन छात्राें काे यूएई में पिछले साल भेदभाव-विरोधी छात्र आंदोलन से जुड़े विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिया गया था.
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पत्र के मसौदे को अंतिम रूप दिया जा रहा है और जल्द ही मंत्रालय से मुख्य सलाहकार के कार्यालय को भेज दिया जाएगा. मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव सीधे इस प्रक्रिया पर निगरानी रख रहे हैं.
गाैरतलब है कि पिछले साल भी प्रोफेसर यूनुस ने यूएई के President से व्यक्तिगत रूप से टेलीफोन पर संपर्क कर विरोध प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए यूएई की अदालतों द्वारा दंडित 57 बांग्लादेशी नागरिकों के लिए क्षमादान का अनुरोध किया था. उस दाैरान ही यूएई ने मुख्य सलाहकार की अपील के बाद सभी 57 बंदियों को क्षमादान दिया था, और उनके हस्तक्षेप को सम्मान का प्रतीक बताया था.
मंत्रालय के अनुसार इस साल नाै अक्टूबर तक यूएई में हिरासत में लिए गए 188 बांग्लादेशी नागरिक स्वदेश लौट चुके थे जबकि शेष 24 के लिए प्रयास जारी रहे. अधिकारियों ने कहा दिया कि इस बाबत राजनयिक और कानूनी उपाय जारी हैं और इस बारे में सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए काम किया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like

ट्रेन को बना दिया ट्रैक्टर, छठ पूजा की तैयारी में जुटे ग्रामीणों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस में लाद दिया गन्ना और घास, वीडियो वायरल

Gold Silver Buying: सोने-चांदी की चमक पर मत जाओ, हाथ जला बैठोगे... एक्सपर्ट ने दी चेतावनी, खरीदने से पहले जान लें ये 3 बातें

स्वदेशी को प्रोत्साहन देने से भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : ओममणि वर्मा

नशे की काली कमाई से बनाई गई अवैध संपत्ति पर चला पीला पंजा

जब बेटे ने पिता पर बहू से 'गैर संबंध' का लगाया था आरोप, फिर हुई संदिग्ध मौत… अब पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा ने सब कुछ बताया सच-सच





