उत्तरकाशी, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) जिले भर में बारिश ने तबाही मचा दी है। भूस्खलन से लोगों के घर आपदा की चपेट में आ गये है। पुरोला ब्लॉक के सर बडियार क्षेत्र के किंमडार गांव सहित आसपास के गांवों में लगातार हो रही बारिश से बडियार नदी उफान पर है, जिससे पौंटी, गौल और छानिका गांवों का संपर्क मार्ग बाधित हो गया है। जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है और जमीन धंसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
किंमडार गांव में दो-तीन दिन की बारिश ने कई मकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। ग्रामीण यशमोहन रावत और त्रेपन रावत सहित कई लोग बेघर होने की स्थिति में हैं। वहीं डिंगाडी गांव में भी वीरपाल सिंह और जयवीर सिंह के मकानों में दरारें आने से खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि आठों गांवों में न तो नेटवर्क की सुविधा है और न ही स्वास्थ्य सेवाओं की कोई व्यवस्था। बिजली आपूर्ति भी ठप पड़ी है। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब बिजली का कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
वहीं भटवाड़ी ब्लॉक के लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त बन्द्राणी गांव में भू-धंसाव से आवासीय भवन खतरे की जद में है। ग्राम बन्द्राणी में रतन सिंह रावत , नवीन रावत, प्रवीन रावत व तारा सिंह रावत के आवासीय मकान के आगे भारी हूं धंसाव होने से घरों में दरारें आनी शुरू हो गई है जिससे पुरा परिवार दहशत में हैं । जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा घटना की सूचना मिलते ही कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
जान` के टुकड़े ने, जमीन के टुकड़े के लिए मां को ही दफना दिया! फिर खुद कर बैठा… हैवानियत की हद पार
Weather update: राजस्थान में आज 23 जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट, जयपुर जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट में
गर्भवती` महिलाओं को क्यों नहीं काटते सांप? विज्ञान ने खोज निकाला अनोखा राज कारण जान आप भी कहेंगे 'अद्भुत
राजस्थान में नई सेवा शर्तें! सरकारी नौकरी पाने वालों को भरना होगा 1.5 करोड़ तक का बॉन्ड, देखें पूरी डिटेल
मौसम विभाग की चेतावनी! राजस्थान में बना 'वेल मार्क लो प्रेशर', कई जिलों में अगले चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट