दुबई, 24 मई . संयुक्त अरब अमीरात के लोग गर्मी से झलसने लगे हैं. यहां शुक्रवार को तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. हालांकि आसमान साफ है. संयुक्त अरब अमीरात अरब प्रायद्वीप के दक्षिण-पूर्व में स्थित है. इसकी सीमा ओमान और सऊदी अरब से लगती है. तपते रेगिस्तान में पारा के अचानक उछाल मारने से हर कोई हैरान-परेशान है.
गल्फ न्यूज के अनुसार, अबू धाबी के अल शावमेख में शुक्रवार को तापमान 50.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. शुक्रवार इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. तापमान में अचानक हुई बढ़ोतरी ने नौकरीपेशा और कामकाजी लोगों की चिंता बढ़ा दी है. लोगों को बाहर निकलते ही त्वचा के झुलसने का अहसास हो रहा है. तटीय क्षेत्रों में नमी बढ़ने और हलकी हवा के बीच लोग चिलचिलाती धूप का सामना कर रहे हैं.
मौसम एवं विज्ञान विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अरब की खाड़ी और ओमान सागर दोनों में हल्की समुद्री लहरें उठेंगी. विभाग ने लोगों को दोपहर दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक बाहर न निकलने की सलाह दी है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
कांस फिल्म महोत्सव में भी बिहार का जलवा, अभय सिन्हा बने FIAPF के उपाध्यक्ष, पर्यटन मंत्री राजू सिंह का मिला साथ
हांगकांड में हड़कंप मचाने वाली कोरोना की लहर कितनी खतरनाक, जानिए इसके बारे में सबकुछ
मजरूह सुल्तानपुरी जिन्हें नेहरू के ख़िलाफ़ नज़्म लिखने के लिए हुई थी जेल
टैरो राशिफल, 25 मई 2025 : सर्वार्थ सिद्धि योग से मिथुन, सिंह सहित 4 राशियों होगा धन लाभ, बढ़ेगी प्रसिद्धि,जानें टैरो कार्ड्स से कल का राशिफल
जेएमसी ने एनसीएपी के तहत हरित स्थानों का विकास शुरू किया