मुरादाबाद, 11 मई . भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है. पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ सड़कों पर गश्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिला रहे हैं. खुफिया एजेसियां संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहने वाले लोगों की तलाश में जुटी हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर पुलिस विशेष निगरानी कर रही है. इसके लिए अलग से टीमों का गठन किया गया है. यह टीमें लोगों की पोस्ट पर नजर बनाए हैं. जिले में 500 से ज्यादा संदिग्ध आईडी चिह्नित गई हैं. जिन पर लगातार निगरानी की जा रही है.
भारत-पाक के बीच बीते दिन सीजफायर पर सहमति बनने पर पुलिस ने भी राहत की कुछ सांस तो ले ली थी, लेकिन ऐसे में पुलिस के लिए सोशल मीडिया पर भ्रामक, झूठी और असत्य खबरों ने चिंता बढ़ा दी है. जिसे लेकर अफसरों ने पुलिस की सोशल मीडिया को एक्टिव करने के साथ ही कई एक्सपर्ट पुलिस कर्मी तैनात कर दिए हैं. टीमें व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, एक्स, टेलीग्राम समेत अन्य सोशल साइटों पर निगरानी कर रही हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने रविवार को बताया कि सोशल कि लोगों से अपील की जा रही है कि वह किसी भ्रामक या झूठी खबर को पोस्ट या शेयर न करें. सोशल मीडिया पर चल रही सूचना और खबरों को पोस्ट करने से पहले उसकी तारीख, लोकेशन और सत्यता चेक कर लें.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
वाशी क्रीक पुल उद्घाटन की प्रतीक्षा में….
जयपुर: मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में कहा-जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्रमुख प्राथमिकता
भाभी को हुआ देवर से प्यार, कमरे में बिताए पल, पति रहा खामोश, जीजा बन गया रोड़ा, फिर…….
गोरेगांव: भगत सिंह क्रीक फ्लाईओवर निर्माण को हाईकोर्ट की मंजूरी
राजनयिकों के संघ ने विदेश सचिव मिस्री को 'ट्रोल' किये जाने पर जताई नाराजगी, कई विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा