Next Story
Newszop

साेनीपत: नए कानूनों की पढ़ाई जरूरी, पाकिस्तान को बख्शना सांप को दूध पिलाने जैसा:महिपाल ढांडा

Send Push

image

-शिक्षा

मंत्री महीपाल ढांडा ने विवेकानंद प्रतिमा का किया अनावरण

छात्रों से राष्ट्र निर्माण

में भागीदारी का आह्वान

सोनीपत, 26 अप्रैल . स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात कर देश को आत्मनिर्भर

और विकसित बनाने का संकल्प फिर से मजबूत हुआ, जब हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा

ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में उनके स्मारक का अनावरण किया.

स्थापना दिवस समारोह में युवाओं से देश के भविष्य को संवारने का आह्वान करते हुए उन्होंने

शिक्षा और उद्यमिता के क्षेत्र में सरकार के प्रयासों की जानकारी दी.

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने शनिवार काे एजुकेशन सिटी, राई

स्थित डॉ. बी.आर. अंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा

का अनावरण किया. स्थापना दिवस समारोह में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ

करते हुए उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का संदेश दिया.

अपने संबोधन में ढांडा ने कहा कि भारत को विश्व धरोहर,

आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

और हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में साकार हो रहा है. उन्होंने

छात्रों से नशा मुक्त रहकर देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर मंत्री

ने तीखा आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को बख्शना सांप को दूध पिलाने

जैसा है. संयम की भी एक सीमा होती है. अब समय आ गया है कि आतंकवाद को पनाह देने वालों

को भी सबक सिखाया जाए.

श्री ढांडा ने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 के तहत हरियाणा

देश का पहला राज्य बना जिसने बच्चों को अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ाई का अवसर प्रदान

किया. सरकार स्कूली शिक्षा में उद्यमिता विषय को भी शामिल करने की दिशा में तेजी से

कार्य कर रही है. उन्होंने युवाओं को न्याय प्रणाली में नवाचार अपनाने और ग्रामीण क्षेत्रों

में कानूनी जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया.

विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने भी युवाओं

की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि वे ही देश की दिशा तय करते हैं. उन्होंने वन

नेशन-वन इलेक्शन की आवश्यकता पर विचार व्यक्त करते हुए छात्रों से इस पर अपने सुझाव

राष्ट्रपति को भेजने का आह्वान किया.

कुलपति प्रो. अशोक कुमार ने त्वरित और सुलभ न्याय व्यवस्था

की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि नए कानूनों के माध्यम से न्यायिक प्रक्रिया को सरल

बनाया जा रहा है. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं

को सम्मानित किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और पंचायती न्याय प्रणाली पर आधारित

नाटक का मंचन भी हुआ. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने विभिन्न सत्रों में श्रेष्ठ

प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर

पर छात्रों ने हरियाणवी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं तथा पंचायती

न्याय प्रणाली पर आधारित एक नाटक भी प्रस्तुत किया. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो.

आशुतोष मिश्रा, पूजा जेसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, भाजपा जिला महामंत्री

निशांत छौक्कर, राकेश, नवीन, विकास दहिया, विश्वविद्यालय का स्टाफ, गणमान्य नागरिक

और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

—————

शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now