राजधानी जयपुर में ट्रेन की चपेट में आने से दो भाइयों और एक बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। घटना जयपुर के खोह नागोरियान थाना इलाके में सीबीआई गेट पर हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति आत्महत्या करने के इरादे से सीबीआई फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंचा। वह काफी देर तक ट्रेन का इंतजार करता रहा। इसी बीच उसका भाई और उसकी बेटी उसे ढूंढते हुए वहां पहुंच गए। आत्महत्या करने आया एक व्यक्ति ट्रेन को आते देख पटरी पर कूद गया। भाई और बेटी उसे बचाने गए, लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई।
खोह नागोरियां थाना अधिकारी ओम प्रकाश मातवा ने बताया कि घटना रविवार देर रात की है। शुरुआत में पता चला था कि सुमित नाम का एक शख्स घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या करने के लिए सीबीआई गेट के पास ट्रैक पर पहुंचा था। उन्हें खोजते हुए उनके भाई गणेश और बेटी निशा भी वहां पहुंच गए। ट्रेन को आते देख सुमित पटरी पर कूद गया। उसका भाई गणेश और बेटी उसे बचाने गए, लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई।
एसएचओ ओम प्रकाश मातवा ने बताया कि मृतकों के शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिए गए हैं। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
You may also like
'मेरी बीवी और मेरा रोज झगड़ा होता है, इस समस्या का क्या हल है?' संत ने बताया उपाय ι
बडी उम्र की लडकी के साथ शादी करने से होते है ये 7 फायदे. जान लो वरना बाद में पछताएंगे। ι
'धर्म पूछकर गोली मारने वाले भी किसी मजहब...', पहलगाम आतंकी हमले पर बोले कुमार विश्वास
अंधेरा होते ही इस मंदिर में कोई नहीं करता प्रवेश, 900 साल पहले दिया गया श्राप है वजह ι
पहलगाम आतंकी हमले की कांग्रेस नेताओं ने की निंदा, कहा- पूरा देश एकजुट है