जिले की डेगाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम एप पर निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर लोगों से 18 लाख 37 हजार 400 रुपये की ठगी की है। इन तीनों के खिलाफ साइबर पोर्टल पर कुल 36 शिकायतें दर्ज की गई हैं। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है तथा इस मामले में और खुलासे होने की संभावना है।
आपको बता दें कि 15 फरवरी को डेगाना थाने में 18 लाख 37 हजार 400 रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे टेलीग्राम एप पर FROSCH नामक कंपनी से एक मैसेज मिला। इसमें लिखा था कि वह कंपनी के प्रमोटर हैं और उन्होंने खुद इसमें निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया है। शिकायतकर्ता ने भी आरोपी की मीठी-मीठी बातों में आकर निवेश कर दिया।
शिकायतकर्ता ने मोबाइल बैंकिंग और आरटीजीएस के माध्यम से अलग-अलग तारीखों पर 50,000 रुपये, फिर 1,48,027 रुपये, फिर 30,000 रुपये, 1,93,000 रुपये, 7,10,000 रुपये, 5,00,000 रुपये और अंत में 2,06,372 रुपये भेजे। इस तरह उसने आरोपी के खाते में कुल 18 लाख 37 हजार 400 रुपए जमा करा दिए।
परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 318(4), 316(2), 61(2)(बी) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और बैंक रिकॉर्ड के आधार पर तीन संदिग्ध आरोपियों अमन साहू (28 वर्ष) पुत्र कमल साहू, साहिल दुबे (22 वर्ष) पुत्र राजकुमार दोनों निवासी उत्तर प्रदेश और जिले के खींवसर उपखंड के पंचला सिद्ध निवासी डॉ. बाबूलाल विश्नोई पुत्र डॉ. बाबूलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया। कैलाश चंद्र विश्नोई.
डिगड़ी थाने के एसएचओ हरीश सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी लंबे समय से साइबर ठगी में लिप्त है और देशभर से साइबर पोर्टल पर उसके खिलाफ 36 शिकायतें दर्ज हैं, फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
You may also like
ऐड़ी से लेकर चोटी तक की कोई भी नस बन्द हो तो खुल जाएगी …। 〥
सरसों का तेल पुरुषों को रोजाना इन अंगों पर लगाना चाहिए., होंगे गजब के फायदे । 〥
श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर के भंडारे में 15 सौ श्रद्धालुओं ने पाया प्रसाद
मुंडा समाज के 100 लोगों का सेठ ने किया स्वागत
(अपडेट) अंधविश्वासी नहीं, कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए करते हैं प्रकृति पूजा : इंदर सिंह