Next Story
Newszop

भारत को लेेकर Nikki Haley ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दे डाली है ये चेतावनी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ही देश में घिर गए हैं। अब उन्हीं की पार्टी रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने भारत को लेकर डोनाल्ड ट्रंप को एक नसीहत दे डाली है। हेली ने ने अब भारत पर लगाए गए टैरिफ को बेहद गलत और चिंतापूर्ण करार दिया है। उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी में दरार को वॉशिंगटन की ओर से एक बड़ी भूल बताया है।

खबरों के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने अब बोल दिया कि अमेरिका की सर्वोच्च प्राथमिकता भारत-अमेरिका संबंधों को फिर से पटरी पर लाना होनी चाहिए। पार्टी रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के बीच सीधी मुलाकात का आह्वान किया।

खबरों के मुताबिक, हेली ने बोल दिया कि भारत-अमेरिका संबंधों में कोई भी दरार चीन को भारत के नजदीक लाने और वॉशिंगटन को दूर करने का मौका देगी। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल खरीदने पर भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया था। ये पहले से ही लगाए गए 25 प्रतिशत शुल्क के अतिरिक्त है।

PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now