खेल डेस्क। सूर्य कुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में आठ दिनों में पाकिस्तान को दूसरी बार शिकस्त दी। रविवार को दुबई में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया। हालांकि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम इस मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
मैच में जसप्रीत बुमराह ने पावरप्ले में 3 ओवर की गेंदबाजी की और 34 रन लुटा दिए। इस दौरान उनकी 11.30 की इकॉनोमी रेट रही। ये भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पूरे टी20 कॅरियर का यह सबसे महंगा पावरप्ले स्पेल रहा। इससे पहले ऐसा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2016 में खेले गए उस मैच में जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 31 रन खर्च किए थे।
पाकिस्तान ने भारत को मैच जीतने के लिए 172 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत ने अभिषेक शर्मा (74 रन, 39 गेंद, छह चौके, पांच छक्के) और गिल (47 रन, 28 गेंद, आठ चौके ) के बीच पहले विकेट की 105 रन की साझेदारी चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। तिलक वर्मा ने भी 19 गेंद में दो छक्कों और दो चौकों से नाबाद 30 रन का योगदान दिया।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
दिल्ली-एनसीआर देश में सबसे बड़ा थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स हब के रूप में उभरा : रिपोर्ट
East Central Railway recruitment 2025:10वीं पास छात्रों के लिए नौकरी का नया मौका! 1149 अपरेंटिस पदों के लिए करें आवेदन
Asia Cup 2025: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, नंबर 1 पर अभिषेक शर्मा का जलवा
CSBC Recruitment 2025: 4128 पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी; डिटेल्स देखें यहाँ
सीट बंटवारे में सभी दलों की भावनाओं का रखा जाएगा ध्यान : राजेश राम