इंटरनेट डेस्क। सवाईमाधोपुर के रणथंभौर में एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है। यहां पर एक टाइगर ने रेंजर देवेंद्र चौधरी पर हमला किया। इससे रेंजर की मौत हो गई। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाईमाधोपुर के रणथंभौर में हुई इस घटना पर दुख प्रकट किया है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में राजस्थान की भजनलाल सरकार से इसे गंभीरता से लेकर वन अधिकारियों तथा वाइल्डलाइफ एक्सपट्र्स के साथ मिलकर इस विषय पर मंथन करने का आग्रह किया है।
अशोके गहालोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि सवाईमाधोपुर के रणथंभौर में एक टाइगर द्वारा रेंजर देवेंद्र चौधरी को मार दिए जाने का समाचार दुखद एवं चिंताजनक है। रेंजर श्री देवेंद्र चौधरी के परिजनों के मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
यह चिंता का विषय है क्योंकि अभी हाल ही में 16 अप्रैल को एक टाइगर के हमले में एक बालक की मृत्यु हो गई थी। राज्य सरकार से मेरा आग्रह है कि इसे गंभीरता से लें और वन अधिकारियों तथा वाइल्डलाइफ एक्सपट्र्स के साथ मिलकर इसे विषय पर मंथन करें।
PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Turkey Boycott Row: तुर्की के सवाल पर बचते नजर आए कांग्रेस नेता, भाजपा ने साधा निशाना तो कांग्रेस ने भी रख दिया दुखती रग पर हाथ...
रणबीर का अभिनय: आलोचना से परे?
SI भर्ती विवाद पर आज होगी राजस्थान हाईकोर्ट में निर्णायक सुनवाई, सरकार के जवाब नहीं देने पर अदालत स्वयं ले सकती है निर्णय
RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल एप्लीकेशन स्टेटस 2025 जारी
आमिर और हिरानी की फिर जमेगी जोड़ी