Next Story
Newszop

घी, परिधान, दवाइयां सहित ये चीजें होंगी सस्ती! मोदी सरकार आज से उठाने जा रही है ये कदम

Send Push

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार राेजाना इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं पर टैक्स कम कर आमजन को बड़ी राहत दे सकती है। मोदी सरकार आज से शुरू हो रही जीएसटी काउंसिल की दो दिन की बैठक में इन वस्तुओं पर टैक्स कम करने के लिए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में महत्वाकांक्षी बदलाव पर विचार कर सकती है। खबरों के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में ये दो दिवसीय बैठक होगी। इसमें सभी राज्यों के प्रतिनिधित्व वाली यह परिषद केंद्र के अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार प्रस्ताव पर चर्चा करेगी।

खबरों के अनुसार, आज से शुरू हो रही जीएसटी काउंसिल की दो दिन की बैठक में घी, मेवे, पीने के पानी (20 लीटर), नमकीन, कुछ जूते और परिधान, दवाइयां और चिकित्सा उपकरण जैसी ज्यादातर आम इस्तेमाल की वस्तुओं को 12 प्रतिशत से पांच प्रतिशत कर स्लैब में लाने की संभावना है। वहीं पेंसिल, साइकिल, छाते से लेकर हेयर पिन जैसी आम उपयोग की वस्तुओं को भी पांच प्रतिशत के स्लैब में लाने का निर्णय लिया जा सकता है।

ये चीजें भी हो सकती है सस्ती

जीएसटी काउंसिल की बैठक में कुछ श्रेणी के टीवी, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर जैसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की कीमतों में कमी किए जाने के संबंध में निर्णय लिया जा सकता है। इन वस्तुओं पर इन पर मौजूदा 28 प्रतिशत की तुलना में 18 प्रतिशत की दर से कर लगाया जा सकता है। वही कई चीजों पर कर को बढ़ाने का निर्णय भी बैठक में लिया जा सकता है। अब आगामी समय ही बताएगा कि सरकार किन-किन चीजों पर कर कम करती है।

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now