जयपुर। प्रदेश के कई शहरों में अचानक हुई तेज बारिश के कारण रावण बना रहे कारीगरों को बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। इस बारिश के कारण इन कारीगरों द्वारा बनाए गए रावण के पुतले खराब हो गए हैं। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अब इन कारीगारों के लिए आवाज उठाई है।
गहलोत ने प्रदेश की भजनलाल सरकार से इन कारीगरों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से बुधवार को कहा कि जयपुर एवं प्रदेश के कई शहरों में कल अचानक हुई तेज बारिश से दशहरे के लिए रावण बना रहे कारीगरों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।
हमारी कांग्रेस सरकार ने कोरोना में असहाय लोगों का सर्वे करवाकर सहायता की थी
अशोक गहलोत ने कहा कि कल विजयादशमी का त्यौहार है। यह त्यौहार इनके लिए बड़ा आर्थिक अवसर था पर जो अब चुनौतीपूर्ण हो गया है। हमारी कांग्रेस सरकार ने कोरोना में कलेक्टर के माध्यम से असहाय लोगों का सर्वे करवाकर जिस तरह सहायता की थी उसी तरह इन गरीब कारीगरों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवानी चाहिए जिससे इन्हें आर्थिक संकट से उबारा जा सके।
अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी विजयादशमी की शुभकामनाएं
वहीं अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि अधर्म पर धर्म की विजय के पर्व विजयादशमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह पर्व हमें याद दिलाता है कि भले ही अधर्म एवं अन्याय कितना ही ताकतवर क्यों न लगे, अंत में विजय धर्म एवं न्याय की ही होती है।
PC:hindi.opindia
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
सहेली के प्यार में औरत से बना` मर्द लेकिन हो गई बड़ी गड़बड़ माथा पीट रहे दोनों
बेटे को हो गया 'मम्मी' से प्यार` मां थी भागने को तैयार कहा- चलो चलते हैं! फिर रात के अंधेरे में…
तेज प्रताप ने छोटे भाई तेजस्वी यादव को दी नसीहत, कहा- उन्हें मर्यादा समझनी चाहिए
विजयादशमी पर असुर जनजाति का शोक, झारखंड-बंगाल में अलग परंपरा
एक ट्रक ड्राइवर की बहादुरी: कैसे उसने एक लड़की की जान बचाई