इंटरनेट डेस्क। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के प्रभाव से राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो चुकी है। पहाड़ियों से आने वाली ठंडी उत्तरी हवाओं के कारण प्रदेश में सुबह-शाम सर्दी का प्रभाव बढ़ गया है। गत एक हफ्ते में प्रदेश के कई जिलों का तापमान 5 से 7 डिग्री तक गिर चुका है।
वहीं गत 24 घंटे में पारा 2 से 3 डिग्री नीचे आया है। मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने और उत्तरी हवाओं का प्रभाव बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की ओर से टोंक, सीकर, चूरू और नागौर जैसे जिलों में शीतलहर का असर और तेज होने की चेतावनी जारी की गई है।
विभाग ने आगामी 24 घंटों में जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। हालांकि न्यूनतम तापमान में किसी विशेष परिवर्तन नहीं होगा। मौसम विभाग ने 15 नवंबर तक सीकर और झुंझुनू जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। इसके प्रभाव से सुबह और रात में ठिठुरन और बढ़ने की संभावना है।
न्यूनतम तापमान सिरोही में 7.5 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग की ओर से बुधवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं राजधानी जयपुर में 13.6 डिग्री, पिलानी में 10.5 डिग्री, सीकर में 8.3 डिग्री, अजमेर में 12.2 डिग्री, अलवर में 9.2 डिग्री, कोटा में 13.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.7 डिग्री, बाड़मेर में 17.0 डिग्री, जैसलमेर में 15.0 डिग्री, जोधपुर में 12.7 डिग्री, बीकानेर में 13.6 डिग्री, चूरू में 9.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 12.5 डिग्री, नागौर में 8.7 डिग्री, जालौर में 11.6 डिग्री, करोली में 9.6 डिग्री और दौसा में 8.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

जितेन्द्र को यूं देख कैमरे से छिपाने के लिए कूद कर आगे आए जैकी श्रॉफ, लोगों ने सल्यूट कर कहा - कमाल जग्गू दादा

बैग में हिजाब, आधार कार्ड पर बुर्के वाली तस्वीर... मॉडल खुशबू को कासिम ने बना दिया था 'मुस्लिम'?

लाल किले के पास ब्लास्ट... न्यू लाजपत राय मार्केट में मिला बॉडी पार्ट तो जांच में जुटी FSL और दिल्ली पुलिस की टीम

कौन हैं ऋतु पुनिया? यूपी सरकार ने पीलीभीत ADM को वेटिंग लिस्ट में क्यों डाल दिया

कहीं भी कार पार्क कर अपना कीमती समान अंदर ना छोड़ें, पड़ जाएंगे लेने के देने, बरतें ये सावधानियां





