इंटरनेट डेस्क। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने बिहार के दरभंगा में पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी माताजी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस संबंध में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
इस संबध में अमित शाह ने एक्स के माध्यम से कहा कि बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर आ पहुंची है।
उनको यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है कि कैसे एक गरीब मां का बेटा बीते 11 वर्षों से प्रधानमंत्री पद पर बैठा हुआ है और अपने नेतृत्व में देश को निरंतर आगे ले जा रहा है। यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अपने उस चाल-चरित्र में वापस लौट आई है, जिसके माध्यम से उसने हमेशा देश की राजनीतिक संस्कृति में जहर घोलने का काम किया।
गांधी परिवार ने मोदी जी के खिलाफ नफरत फैलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी
अमित शाह ने इस संबंध में आगे कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री काल से लेकर आज तक गांधी परिवार ने मोदी जी के खिलाफ नफरत फैलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। परंतु अब तो इन्होंने मर्यादा की सारी सीमाएँ लांघ दी हैं। यह हर मां का, हर बेटे का अपमान है, जिसके लिए 140 करोड़ देशवासी उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।
PC:deccanherald
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
हिमंत को टिकट मत देना, RSS मानसिकता का है... मदनी ने सोनिया गांधी को लिखा था लेटर, असम के सीएम ने किया पलटवार
झूमर की तरह लटकते पेट को कीजिये मैदान की तरह सपाट, वो भी घर पर इस चमत्कारी उपाय से, जरूर पढ़े`
4 सितंबर को आएगा TVS का नया स्कूटर, नाम हुआ कंफर्म; हीरो और यमाहा को देगा सीधी टक्कर
Sunroof से लेकर Turbo Engine तक, क्या Hyundai Venue है परफेक्ट फैमिली कार?
वाह रे हेल्थ विभाग! AIIMS का ऐसा है हाल, यहां मिल रही है तारीख पर तारीख, ऑपरेशन के लिए नहीं है सामान