इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। इन योजनाओं में से ही एक हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के जरिए किसानों को हर चार महीने के अंतराल पर साल में 3 बार 2-2 हजार रुपये यानी कुल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। अब तक सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कुल 20 किस्तों को जारी कर चुकी है। अब किसानों के मन में सवाल है कि आखिर 21वीं किस्त कब जारी होगी।
किन किसानों को नहीं मिलता लाभ
हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि कई किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करते समय किसानों से छोटी-बड़ी गलतियां हो जाती हैं। इसकी वजह से उनके खाते में पीएम किसान योजना की 2000 रुपये की राशि नहीं आती है। ऐसे में किसानों को इस योजना की 21वीं किस्त जारी होने से पहले अपने आवेदन की स्थिति को जरूर जांच लेना चाहिए।
क्या करें
किसी किसान को अपने आवेदन की स्थिति जाननी है, तो वह पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसकी जांच कर सकते हैं। इस बात का पता चल जाएगा कि इस बार उन्हें योजना का लाभ मिलेगा या नहीं। इस दौरान आवेदन की स्थिति में अपना बैंक खाता और आधार नंबर समेत अन्य जानकारियों की भी जांच कर लें।
pc- tv9
You may also like
बिहार: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को मिली टूल किट, बोले- आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
डूसू चुनाव: देवेंद्र यादव ने छात्रों से एनएसयूआई के समर्थन में वोट करने की अपील की
ईडी की बड़ी कार्रवाई, बैंक धोखाधड़ी मामले में तीन गिरफ्तार
वृश्चिक राशि: 18 सितंबर को मिलेगा छिपा हुआ खजाना, लेकिन ये गलती मत करना!
छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा और विकास कार्यों का शुभारंभ