इंटरनेट डेस्क। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद राम मेघवाल के ऊपर जालोर में हमले के प्रयास को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में आज एक्स के माध्यम से कहा कि पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंदराम मेघवाल के ऊपर जालोर में हमले का प्रयास राजस्थान में बढ़ती अराजकता की निशानी है।
राजस्थान में इस तरह की हरकतें पहले नहीं होती थीं, लेकिन अब बहुत दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि जब एक पूर्व मंत्री के साथ ऐसा हो सकता है तो कौन अब इस प्रदेश में सुरक्षित है। मैंने जालौर एसपी से इस घटनाक्रम की गंभीरता से जांच करने के संबंध में बात की है। पुलिस को पता लगाना चाहिए कि इस घटनाक्रम के पीछे कोई षड्यंत्र तो नहीं है।
माफियाओं का गढ़ बन चुके राजस्थान में अब जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं
वहीं इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स के माध्यम से कहा कि जालोर में राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल की गाड़ी रुकवाकर उन पर हमले का प्रयास और उनके ड्राइवर से मारपीट की घटना अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक है। माफियाओं का गढ़ बन चुके राजस्थान में अब जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं। हाल ही में सांसद राजकुमार रोत को धमकी मिली, इससे पहले भी कई जनप्रतिनिधियों सहित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को बार-बार धमकियाँ मिल चुकी हैं।
यह घटनाएँ साफ दर्शाती हैं कि राजस्थान में कानून का इकबाल समाप्त हो चुका है, और प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था के कारण आपराधिक तत्व खुलेआम नेताओं पर हमले और धमकियों का दुस्साहस कर रहे हैं। आज जब देश के गृह मंत्री अमित शाह राजधानी में पधारे हैं तो मैं उनसे आग्रह करता हूँ कि वे इन घटनाओं पर संज्ञान लें, प्रदेश में बढ़ते अपराध और माफियाराज के आँकड़ों पर भी एक बार देखें।
PC:hindi.financialexpress
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
एयरो इंजन, इलेक्ट्रॉनिक व अन्य युद्धक उपकरणों पर रक्षा मंत्रालय ने खर्च किए 92,211.44 करोड़
Women's ODI World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब कप्तानी के लिए हरमनप्रीत कौर को बर्खास्त करने की उठी मांग
मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में सुनीं जनसमस्याएं, बोले- प्रशासनिक तंत्र को जनता के लिए संवेदनशील एवं जवाबदेह बनना होगा
गुजरात: पीएमजेवाई से लाभान्वित हो रहे सुरेंद्रनगर के लोग, लाभार्थी ने पीएम का जताया आभार
जोड़ों के दर्द से राहत दिलाएंगे ये 5 योगासन, अर्थराइटिस के मरीजों के लिए वरदान