इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व जनजाति विकास मंत्री और वर्तमान राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के पिता नंदलाल मीणा का निधन हो गया है।नंदलाल मीणा का अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हुआ है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा के पिता के निधन पर दुख प्रकट किया है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा के पूज्य पिताजी व राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोक संतप्त परिवारजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री हेमन्त मीणा के पूज्य पिताजी पूर्व मंत्री नन्दलाल मीणा के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है l मेरी गहरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिवारजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
PC:etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
चैतन्यानंद ने लड़कियों को झांसा देकर एयर होस्टेस बनाने का किया था वादा : दिल्ली पुलिस
जम्मू-कश्मीर को राज्य के दर्जे के लिए बीजेपी से हाथ मिलाएंगे उमर अब्दुल्ला ? उन्होंने दिया ये जवाब
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विदेशी टी20 लीग्स के लिए खिलाड़ियों की NOC पर लगाई रोक, पढ़ें बड़ी खबर
ट्रॉफी लेकर भागे पाक मंत्री नकवी ने किया एक ओर लीचड काम, जानकर पीट लेंगे सिर
रेलवे RRC NWR अपरेंटिस भर्ती 2025: 2162 पदों के लिए आवेदन शुरू