इंटरनेट डेस्क। के कई जिलों में इन दिनों गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है। इसका सर्वाधिक प्रभाव प्रदेश के पश्चिमी इलाके में देखने को मिल रहा है। प्रदेश के इस क्षेत्र में तापमान में बढ़ोतरी के चलते लोग बड़ी मुश्किल से घरों से बाहर निकल रहे हैं। पश्चिमी इलाका भट्टी की तरह तप रहा है। यहां अभी लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ेगा। हालांकि आज पूर्वी राजस्थान में आंधी और बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। इससे यहां के लोगों केा गर्मी से राह मिलेगी। वहीं पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी और लू चलने का अलर्ट विभाग की ओर से जारी किया गया है।
विभाग के मुताबिक, आगामी 4-5 दिन तक बीकानेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है। वहीं बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में रातें गर्म रह सकती हैं। मंगलवार और बुधवार को बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी भी चलने की आशंका है। आज से 25 मई तक उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी, हल्की बारिश और तूफान देखने को मिल सकता है।
यहां रिकॉर्ड हुआ है सर्वाधिक तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर में और सबसे कम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस चूरू में रिकॉर्ड किया गया है। राजधानी जयपुर में 44.0 डिग्री, सीकर में 41.0 डिग्री, कोटा में 44.0 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 43.4 डिग्री, बाड़मेर में 43.0 डिग्री, अजमेर में 42.1 डिग्री, अलवर 43.8 डिग्री, जैसलमेर में 43.8 डिग्री, जोधपुर में 41.6 डिग्री, बीकानेर में 44.4 डिग्री, चूरू में 45.8 डिग्री और माउंट आबू में 30.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रविवार को मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है।
PC: amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
काठमांडू से लुक्ला जा रहे विमान के इंजन में खराबी, इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में बिकवाली का दबाव
Gautam Buddh Nagar : तीन एनकाउंटर के बाद पांच अपराधी पकड़े, लूट की कारें व हथियार बरामद
यूपी एटीएस के हत्थे चढ़ा ISI जासूस, सीमा पार तस्करी और गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप
तेलंगाना पीजी इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू