इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें की हैं। इस बातचीत में उन्होंने अपनी बेटी को लेकर भी बातें की। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस और उनके हसबैंड ने बेटी को पब्लिक की नजरों से दूर रखने का फैसला क्यों किया।
एएनआई से बात करते हुए, रानी ने कहा, हमारी बेटी के लिए भी हम दोनों की सोच एक ही है। हम नहीं चाहते थे कि वह कभी ऐसी स्थिति में आए जहां उसे जरूरत से ज्यादा एक्सपोजर मिले। जिससे उसे ऐसा महसूस हो कि उसके साथ कुछ स्पेशल हो रहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बारे में आगे बातें करते हुए रानी मुखर्जी ने कहा, क्योंकि जब वह बड़ी होगी, जब वह अपनी पसंद का करियर चुनेगी तो वह जो भी पहचान अर्जित करेगी, वह अपनी योग्यता यानी मेरिट से ही अर्जित करेगी। उसे यह पहचान इसलिए नहीं मिलती कि उसके माता-पिता फेमस हैं। उसे यह पहचान खुद अर्जित करनी चाहिए।
pc- ndtv