इंटरनेट डेस्क। देश में बम से उड़ाने की धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक बार फिर से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। खबरों के अनुसार, आज सुबह 7 बजे द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को बम से उड़ाने को लेकर धमकी भरा कॉल आया। धमकी भरा कॉल आने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर पुलिस, बम निरोधक दस्ता, और अग्निशमन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच चुकी है। स्कूल को तत्काल खाली कराकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। खबरों के अनुसार, द्वारका के सेक्टर-4 में मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और सेक्टर-10 में श्री राम वल्र्ड स्कूल को भी ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद इन स्कूलों को भी खाली करवाकर तलाशी अधियान शुरू किया गया है।
डीपीएस द्वारका में तीसरी बार ऐसा हुआ है। हाल के महीनों में दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को इस प्रकार की कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। आपको बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी कई बार इस प्रकार की धमकियां मिल चुकी हैं।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
ट्रम्प प्रशासन ने 6,000 से अधिक छात्र वीजा रद्द किए : स्टेट डिपार्टमेंट
व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय वार्ता: ट्रंप बोले “युद्ध समाप्त करने की संभावना”, जेलेंस्की ने दिया समर्थन
अलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3: क्या चिशिया की वापसी नहीं होगी?
Rahul Sipligunj ने की अपनी मंगेतर Harinya Reddy से सगाई
Surat Diamond Theft: 3 दिन की छुट्टी में 25 करोड़ के हीरे चोरी, सूरत की हीरा कंपनी की पॉलिशिंग यूनिट में मचा हड़कंप