जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमजन के हित में एक और बड़ा निर्णय ले लिया है। उन्होंने अब जयपुर मेट्रो फेज-2 को लेकर बड़ा कदम उठाया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने अब जयपुर मेट्रो फेज-2 की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) का अनुमोदन किया है।
सीएम भजनलाल शर्मा के इस कदम के बाद डीपीआर को मेट्रो रेल नीति, 2017 के तहत केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय से अनुमोदन के लिए भिजवाया गया है। केन्द्र सरकार की मंजूरी मिलते ही राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस परियोजना का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
फेज-2 के माध्यम से टोंक रोड, विद्याधर नगर, प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल्स, सवाई मानसिंह अस्पताल, सवाई मानसिंह स्टेडियम, कलेक्टेऊट जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को भी सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी।
लगभग 42.80 किलोमीटर की इस परियोजना में 36 स्टेशन में से 2 स्टेशन अंडरग्राउंड होंग। ये परियोजना जयपुर शहर के उत्तर-दक्षिण मुख्य ट्रांजिट कॉरिडोर टोडी मोड से प्रह्लादपुरा तक प्रस्तावित है, जिसकी लंबाई लगभग 42.80 किमी है।
PC: etvbharat
पडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
GT vs LSG, Highlights: 235 रन बनाकर भी हांफ गई लखनऊ सुपरजायंट्स, गुजरात के खिलाफ जैसे-तैसे बची ऋषभ पंत की इज्जत
पवन कल्याण की फिल्म 'They Call Him OG' में नया गाना गाएंगे सिम्बू
तमिल फिल्म 'मामन' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
प्रधानमंत्री दतिया में 31 मई को करेंगे एयरपोर्ट की वर्चुअली लोकार्पण
अरे ये दूल्हा तो चोर निकला, शादी से 1 दिन पहले गिरफ्तार, जयपुर में नौकर बनकर किया था कांड