इंटरनेट डेस्क। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अब पेपर लीक को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अब पेपर लीक को वोट चोरी से जोड़ दिया है। इस संबंध में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि आज बीजेपी का दूसरा नाम है - पेपर चोर! देशभर में बार-बार होने वाले पेपर लीक ने करोड़ों मेहनती युवाओं की ज़िंदगी और सपनों को तबाह कर दिया है।
उत्तराखंड का यूकेएसएसएससी पेपर लीक इसका ताज़ा उदाहरण है। लाखों युवाओं ने दिन-रात मेहनत की, लेकिन बीजेपी ने चोरी से उनकी पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया। हम लगातार मांग कर रहे हैं कि पेपर लीक रोकने के लिए मज़बूत और पारदर्शी सिस्टम बनाया जाए, लेकिन मोदी सरकार इस पर आंखें मूंदकर बैठी है - क्योंकि उन्हें युवाओं की बेरोज़गारी की नहीं, बल्कि अपनी सत्ता की चिंता है।
बेरोजगारी आज देश की सबसे बड़ी समस्या है और यह सीधे तौर पर वोट चोरी से जुड़ी है। पेपर चोरों को पता है अगर युवाओं को रोज़गार नहीं भी मिलेगा, तो भी वे चुनाव में वोट चोरी करके सत्ता में बने रहेंगे। युवा सड़कों पर हैं और नारा दे रहे हैं - ;पेपर चोर, गद्दी छोड़! यह सिर्फ युवाओं की नौकरी की लड़ाई नहीं है, यह न्याय और लोकतंत्र की लड़ाई है। मैं हर छात्र और युवा के साथ इस न्याय की लड़ाई में मजबूती से खड़ा हूं।
21 सितंबर को लीक हुआ था पेपर
आपको बता दें कि बीते 21 सितंबर को हुई उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय पदों की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र हरिद्वार जिले के जट बहादुरपुर स्थित सेंटर से आउट हो गया था।
PC:business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
नारी सशक्त होगी, तभी परिवार सशक्त होगा और भारत सशक्त बनेगा : राज्य मंत्री पटेल
कर्नाटक की गुफा में मिली रूसी महिला बच्चों के अपने वतन लौटी
आरपीएससी सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा-2025, 574 पदों पर 20 हजार से अधिक आवेदन, 19 अक्तूबर तक मौका
नकली बायो उर्वरक बेचने वाली इकाइयों पर किरोड़ीलाल मीणा का एक्शन, कबत किये 64 हजार बैग
प्रियंका गांधी वाड्रा रणथंभौर पहुंचीं, राजस्थानी परंपरा से हुआ भव्य स्वागत