इंटरनेट डेस्क। सितंबर माह भी समाप्त होने के करीब है, लेकिन राजस्थान में अभी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है।
मानसून की विदाई से पहले आज प्रदेश के जिलो में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से आज बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, राजसमंद, सलूंबर, सिरोही, डूंगरपुर, उदयपुर और प्रतापगढ़ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर- बीकानेर संभाग से मानसून विदा हो चुका है। यहां पर अगले 5-6 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी 3-4 दिन जारी रहने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में मौसम मुख्यतः शुष्क रह सकता है। कई जिलों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने से तापमान में इजाफा हुआ है। इसी कारण लोगों को यहां पर गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है।
सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 39.4 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग की ओर से सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 39.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। आपको बता दें कि इस बार राजस्थान में बहुत अधिक बारिश हुई है। इससे प्रदेश के लगभग सभी बांध भर चुके हैं। हालांकि लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है। बहुत से लोगों को बारिश के कारण अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल` होती है इस पौधे की जड़ जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेट
पैरों की ये मामूली दिक्कतें हार्ट` फेलियर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं न करें नजरअंदाज
जीएसटी दरें कम होने से मांग और खपत बढ़ेगी, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे : अनिल कुमार
40-50 की उम्र पार कर चुके` बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर
चाहे 40 साल पूराना ही सफ़ेद` दाग क्यों ना हो, ये अद्भुत सप्त तेल उम्मीद की आखिरी किरण है, जरूर पढ़े और शेयर करे