इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के सिरोही जिले से आने वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दोनों राजधानी जयपुर में हैं। अपने प्रवचन के दौरान प्रदीप मिश्रा ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है जो विवादों में आ गया है। कथावाचक ने प्रवचन के दौरान महिला सुरक्षा पर बात करते हुए यह कह दिया की लड़कियों की पेट की नाभी ढ़की रहेगी तभी वह सुरक्षित रह सकती है, क्योंकि आज के समय में पहनावे की वजह से ही अपराध में बढ़ोतरी हो रही है।
इस तरह से अपनी बात भी समझाने की कोशिश
कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने अपनी बात को समझने के लिए एक उदाहरण भी दिया। अपने उदाहरण में उन्होंने कहा कि जिस तरह से तुलसी के पौधे की जब जड़ें दिखने लग जाती है तो वह पौधा मर जाता है। ठीक वैसे ही लड़कियों की नाभि भी उनके शरीर की जड़े हैं उसे ढक कर रहना चाहिए। इसके आगे प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जितना ढका रहेगा महिलाएं उतनी ही ज्यादा सुरक्षित रहेंगी। बता दें कि प्रदीप मिश्रा जयपुर में सात दिवसीय शिव महापुराण की कथा सुनाने आए हैं और उन्होंने यह विवादित बयान दूसरे दिन यानी कि शनिवार 3 मई को दिया है।
कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पहले की उम्र में चार अवस्थाएं होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि अब केवल बचपन और बुढ़ापा ही रह गया है यानी कि आज के समय में दो ही अवस्थाएं होती है। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि बच्चे आज के समय में फोन देख-देख कर जवानी में करने वाले काम बचपन में ही कर लेते हैं इसलिए सीधे बुढ़ापे में पहुंच रहे हैं ।मां-बाप को ध्यान देना चाहिए कि वह अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें।
PC :abplive.com
You may also like
हर महीने पैसा आता है, पर जाता कहां है? अपनाएं पर्सनल फाइनेंस के ये स्टेप्स आज से ही, जानिए 5 आसान कदम जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी!
Microsoft Hikes Prices Globally for Xbox Consoles, Accessories, and First-Party Games
Business Ideas: मिल गया करोड़पति बनने का सबसे आसान तरीका, सिर्फ करना होगा ये काम, फिर अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता、 〥
CSK के खिलाफ विराट कोहली ने किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बन गए दुनिया के पहले बल्लेबाज
सिंगापुर आम चुनाव में लॉरेंस वोंग को प्रचंड बहुमत, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई