जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर से प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को एक्स के माध्यम से कहा कि सीकर में ढाका की ढाणी निवासी, आरएलपी परिवार के सदस्य हरीश खीचड़ के साथ बेखौफ अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े गंभीर मारपीट करके जानलेवा हमला किया गया | इस बर्बरतापूर्वक हमले से यह साबित होता है कि प्रदेश में जंगलराज है और अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं है।
बेनीवाल ने कहा कि मैंने मामले को लेकर रेंज आईजी और जिला पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता करके आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इस हमले में संलिप्त असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ले रहे जो प्रदेश की कानून व्यवस्था को भी बड़ी चुनौती है।
धीरज वर्मा की मौत पर भी दुख प्रकट किया
वहीं हनुमान बेनीवाल ने सीकर जिले के पाटन में स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययनरत दलित वर्ग के छात्र धीरज वर्मा की मौत पर भी दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि सीकर जिले के पाटन में स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययनरत दलित वर्ग के छात्र धीरज वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु अत्यंत दुखद है। न्याय की मांग को लेकर छात्र के परिजन लगातार आंदोलित भी है। मैंने जिला कलक्टर सहित पुलिस के आला अधिकारियों से इस मामले को लेकर कल बात की थी और निष्पक्ष रूप से न्यायोचित कार्यवाही करने को कहा। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है ।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
पत्नी से बोला पति- चलो घूम आते हैं फिर बाइक` से निकल गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल
कानपुर: मेडिकल स्टोर में चल रहा था कुछ और ही खेल, नजारा देख अधिकारियों के भी उड़े होश, लिया एक्शन
दुल्हन ने पंडित के साथ भागकर मचाई हलचल
मैं कन्यादान नहीं करूंगा...बेटी की शादी में रो पड़ा बाप, कहा- मेरी बेटी कोई चीज नहीं जिसे दान में दे दूं
धनतेरस पर शिमला में ट्रैफिक जाम, मंडी-शिमला नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी क़तारें