इंटरनेट डेस्क। जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल एमएसमएस में देर रात एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गई हैै। यह घटना रविवार आधी रात की है, रिपोर्ट के मुताबिक पांच मरीज झुलस गए हैं, आईसीयू में आग इतनी भीषण की पूरा विभाग राख के मलबे में ढेर हो गया। आग की सूचना मिलते ही सीएम भजनलाल शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
एसएमएस थाना पुलिस ने बचाया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल वेदवीर सिंह, हरि मोहन और ललित ने 10 से ज़्यादा मरीजों और परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला, मरीजों को बाहर निकालते निकालते ये जवान खुद बेसुध हो गए, कई पुलिसकर्मियों को भी अब सांस में दिक्कत हो रही है। खबारों की माने तो जिस आईसीयू में आग लगी उसमें 11 मरीज भर्ती थे, आईसीयू और सेमी आईसीयू में भर्ती 18 मरीज दूसरे आईसीयू में शिफ्ट किए हैं।
सीएम खुद पहुंचे
खबरों की माने तो घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद अस्पताल पहुंचे, उन्होंने वहां स्थिति का जायजा लिया, ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख अनुराग धाकड़ ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई, आईसीयू में 24 मरीज भर्ती थे, इसमें से अधिकतर मरीजों को बचा लिया गया है, धाकड़ ने बताया कि आईसीयू में भर्ती मरीजों ने हालत बहुत नाजुक थी, अधिकतर मरीज कोमा में थे।
pc- amar ujala
You may also like
अमेरिकी मॉडल के दांत की कीमत 17 लाख रुपये, जानें क्यों है इतना महंगा
विशाखापत्तनम स्टेडियम बनेगा खास, मिताली राज और रवि कल्पना के नाम होंगे स्टैंड
Rajasthan: पूर्व सीएम अशोक गहलोत को पार्टी ने दी नई जिम्मेदारी, अब संभालेंगे बिहार में चुनाव की...
French Prime Minister Sebastien Lecornu Resigns : फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने दिया इस्तीफा, एक महीने के अंदर ही छोड़ दी कुर्सी
Delhi Pollution Alert: राजधानी में फिर सक्रिय हुआ DSS मॉडल, लेकिन 2021 के डाटा ने पूर्वानुमानों की सटीकता लगाया प्रश्नचिन्ह