Joke 1:
संता – जल्दी से यहां एक एंबुलेंस भेज दीजिए मेरे दोस्त को एक गाड़ी ने ठोकर मार दी है, उसके नाक कान से खून बह रहा है शायद उसकी टांग भी टूट गई है।
ऑपरेटर – आप किस जगह पर हैं कृपया वह बताइए।
संता – Connaght Places में।
ऑपरेटर – उसकी स्पेलिंग बताइए मैं नोट कर लेता हूं।
आगे से कोई आवाज नहीं आई।
ऑपरेटर – सर क्या आप मेरी आवाज सुन रहे हैं।
दूसरी तरफ से अभी भी कोई आवाज नहीं आई
ऑपरेटर – सर प्लीज जवाब दीजिए क्या आप सुन रहे हैं?
संता – हां हां माफ करना, मुझे Connaght Places की स्पेलिंग नही आती, इस लिए मैं उसे घसीट कर Minto Road पर ले आया हुं।
आप Minto Road की स्पेलिंग लिखो।
Joke 2:
संता बंता ट्रेन के पीछे भाग रहे थे।
जब संता चढ़ा तो लोगों ने कहा “welldone”
संता – खाक Welldon जाना तो उसे था, मैं तो छोड़ने आया था।

Joke 3:
बैंक मैनेजर – पैसा खत्म हो गया है, कल आना।
संता – लेकिन मुझे मेरा पैसा अभी चाहिए।
बैंक मैनेजर – देखिए गुस्सा मत होइए कृपया शांति से बात करें।
संता – हां-हां बुलाओ शांति को मैं अभी बात करता हूं।
Joke 4:
टीचर संता से मैं जो भी पूछूं उसका जवाब फटाफट देना।
टीचर – बताओ भारत की राजधानी क्या है।
संता – फटाफट।
टीचर अभी तक संता को पीट रहा है।

Joke 5:
संता बाजार जा रहा था, उसे अचानक जोर से सुसु लगी।
एक दीवार पे लिखा था – यहां कुत्ते ही सुसु करते हैं।
संता ने वहीं सुसु कर दिया।
और खिलखिलाते हुए बोला-
देखा इसे कहते है दिमाग,
सुसु मैने किया और नाम कुत्ते का लगेगा।
You may also like
चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया
अगर नही लेना चाहते भविष्य में गंजेपन का गम तो ये पोस्टˈ आपके लिए किसी वरदान से नहीं है कम नही उजड़ेगी आपकी लहराती बालो की फसल
तबरेज शम्सी ने चुनी अपनी ऑल-टाइम टी20 XI, रोहित शर्मा का नाम गायब
पति की जॉब गई तो पड़े खाने-पीने के लाले फिर कार मेंˈ खोला ढाबा अब रोज भरती है कई लोगों का पेट
पूर्णिया में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' में उमड़ा जनसैलाब, घंटों जाम से थमा शहर