इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भले ही टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही हो, लेकिन कप्तान शुभमन गिल का बल्ला खूब चल रहा है। कप्तान गिल ने अब तक 8 पारियों में 90.25 की औसत से कुल 722 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं। अब पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में, जो कि द ओवल में खेला जाना है, उसमें उनकी नजरें कई रिकॉर्ड पर है।
अगर लंदन के द ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच में गिल एक और शतक जड़ देते हैं तो वह वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइड वॉलकॉट के 1955 में बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वॉलकॉट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही टेस्ट सीरीज में 5 शतक जड़े थे, जो आज भी एक रिकॉर्ड है।
इसके साथ ही गिल मौजूदा समय में दिग्गज सुनील गावस्कर और विराट कोहली के क्लब में हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट सीरीज में चार शतक बनाए है। लेकिन आखिरी टेस्ट में अगर गिल एक और शतक जड़ लेते हैं तो वह खास उपलब्धि हासिल करेंगे।
pc- espncricinfo.com
You may also like
किशोर के साथ कुकर्म करने वाला टेनरी संचालक और उसका मैनेजर गिरफ्तार
क्या खत्म हो गया है Guillermo Rojer और Kara Leona का रिश्ता?
दामाद के स्वागत में हुई चिकन पार्टी बनी काल, सास-जमाई की मौत, 3 की हालत नाज़ुक, फूड प्वाइजनिंग का मामला
झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर सत्ता पक्ष ने बनाई रणनीति
IND vs ENG 5th Test: भारत ने पहले दिन 204 रन पर गंवाए 6 विकेट, नायर-सुंदर की साझेदारी ने संभाली पारी