इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में लगे नए कैमरों का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। विधानसभा सत्र में कांग्रेस की ओर से भजनलाल सरकार और स्पीकर वासुदेव देवनानी पर सदन में अतिरिक्त कैमरे लगाकर विपक्ष की जासूसी करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। इसके बाद डोटासरा ने आरोप यहां तक लगाया है कि इन कैमरों के जरिए विपक्षी महिलाओं सदस्यों के कपड़ों को देखा जाता है, उनकी बातें सुनी जाती है।

भाजपा ने साधा निशाना
वहीं इन आरोपों के बाद अब बीजेपी ने इस पर जोरदार पलटवार किया है, बीजेपी ने कांग्रेस ऑफिस में कैमरों के जरिये महिलाओं को देखे जाने का आरोप लगाया है। मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस हलाला और तीन तलाक का समर्थन करती है, कांग्रेस की महिलाओं के प्रति मानसिक गिर चुकी है, डोटासरा के बयान को लेकर दिलावर ने कहा कि वे जैसा ही बोलते और देखते हैं वैसा ही उनके घर में होता है, कांग्रेस ने अपने आफिस में कैमरे लगाए हैं, क्या गोविंद सिंह डोटासरा उन कैमरों से देखते हैं कि महिलाएं क्या करती हैं?

भंवरी का उठा दिया मुद्दा
खबरों की माने तो दिलावर यहीं नहीं थमे और बोले कि कांग्रेस के नेताओं ने भंवरी देवी के साथ क्या किया सबको पता है, दिलावर ने अजमेर कांड को लेकर भी कहा कि ना जाने बच्चियों के साथ क्या-क्या किया गया, उन्होंने आरोप लगाया कि यह सबको पता है कि कांग्रेस के नेता चरित्रहीन हैं, राहुल गांधी महिलाओं के साथ क्या करते हैं सब जानते हैं।
pc- patrika news,india today, themooknayak.com
You may also like
क्रिकेट के मैदान पर हेलीकॉप्टर शॉट खेलने वाले धोनी असल जीवन में बने पायलट, अब आसमान में दिखाएंगे हुनर
डॉ. नवाब मीर नासिर अली खान को कजाकिस्तान के कॉन्सुल के रूप में सम्मानित किया गया
'मेरे परिवार से कोई नहीं मिलेगा', आजम खान ने रखी सख्त शर्त, बोले - 'अकेले आएं अखिलेश यादव'
हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के दो सितंबर के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने से किया इनकार
निठारी सीरियल हत्या के एक मामले में दोषी सुरेंद्र कोली की क्यूरेटिव याचिका पर फैसला सुरक्षित