इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अगस्त के महीने में लोगों को बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है। लोगों को प्रदेश में इस समय बारिश की कमी के साथ साथ गर्मी भी झेलनी पड़ रही है। पिछले कुछ दिनों से पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में इसका असर लगातार देखने को मिल रहा है। हालात ये हैं कि लोगों को गर्मी और उमस के कारण परेशान होना पड़ रहा है। हालांकि कुछ कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो रही है।
तापमान बढ़ रहा
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार तक बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। प्रदेश में तापमान की बात करें तो सबसे अधिक अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस बीकानेर में दर्ज किया गया, सबसे कम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया।
23 जिलों में येलो अलर्ट
वहीं जयपुर मौसम केंद्र ने राज्य में अगले तीन-चार दिन इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया है। बुधवार को भी 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके तहत पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाके जिसमें भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक, भीलवाड़ा, अलवर, और मध्य माही का क्षेत्र, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, और श्रीगंगानगर शामिल है।
pc- kisan tak
You may also like
केशव महाराज औऱ लुंगी एंगिडी ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बनाया गजब रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
कौन है वो डॉक्टर, जिसने 2 घंटे तक करवाया IAS प्रतीक्षा सिंह को इंतजार… लखनऊ से लेकर मऊ में चला रहा अल्ट्रासाउंड सेंटर
कन्नड़ जिले के धर्मस्थल गांव में सैकड़ों शवों को दफनाने की अफवाह फैलाने का आरोपित गिरफ्तार
Rabies Awareness : क्या कुत्ते के चाटने से या लार से भी रेबीज हो सकता है? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
राजस्थान में शर्मनाक लापरवाही! प्रेग्नेंट महिला ने लगाया आरोप- 'डॉक्टर की मौजूदगी में जबरदस्ती डिलीवरी करवाई', जाने क्या है पूरा मामला