इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज मेलबर्न में खेला जाएगा। वैसे बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच कैनबरा के मनुका ओवल के मैदान पर खेला गया जो बारिश से बाधित हो गया था। वहीं आज खेले जाने वाले दूसरे मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है।
आज के मैच में भी बारिश की संभावना है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरा टी20 मुकाबला स्थानीय समयानुसार शाम 7.15 पर शुरू होगा। इस समय 49 फीसदी तक बारिश होने की आशंका है।
हालांकि इसके बाद बारिश होने की प्रतिशत में काफी तेजी से कम देखने को मिलने की उम्मीद है। ये करीब 18 फीसदी पर आ जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मैच के दौरान बारिश से खलल जरूर पड़ेगा, लेकिन दर्शकों को मुकाबला देखने को मिलेगा।
pc- espncricinfo.com
You may also like

धर्मेंद्र को सांस लेने में हो रही थी तकलीफ इसलिए पहुंचे अस्पताल, ICU में भर्ती एक्टर की सनी-बॉबी कर रहे देखभाल

'प्राइवेट पार्ट की फोटो क्लिक करें, पीरियड्स आने का प्रूफ दें', हरियाणा के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में सफाईकर्मियों से मांगा सबूत

वो गेंदबाज, जिसके नाम होबार्ट में सर्वाधिक टी20 विकेट

इतिहास के पन्नों में 02 नवंबर : शाहरुख खान का जन्मदिन, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को दी नई पहचान

'अभ्युदय मध्य प्रदेश' आज, डॉ. मोहन यादव करेंगे शुभारंभ, जुबिन नौटियाल और 2000 ड्रोन शो होंगे आकर्षण का केंद्र




