इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही हैं। लेकिन उसके पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है, टीम के 3 खिलाड़ी चोटिल हो गए है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर आरोन हार्डी को वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी।
बता दें कि वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया को मैट शॉर्ट, मिच ओवन और लांस मॉरिस की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। ये तीनों खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। शॉर्ट को साइड स्ट्रेन की समस्या है जबकि ओवन कनकशन से जूझ रहे हैं। मॉरिस पीठ की चोट से परेशान हैं।
मैट शॉर्ट को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के दौरान ट्रेनिंग करते समय चोट लगी थी, जिससे वो अब तक उबर नहीं पाएं हैं। वहीं, मॉरिस पीठ में सूजन से ग्रस्त हैं और आगे के परीक्षण के लिए उन्हें पर्थ भेजा गया है।
PC- espncricinfo.com
You may also like
राहुल-प्रियंका गांधी ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, खड़गे बोले- संवैधानिक संस्थाओं की रक्षा के लिए हों एकजुट
लाल किले की प्राचीर से भी मनाया गया ऑपरेशन 'सिंदूर' की सफलता का जश्न
राजस्थान में सात दिन बाद फिर सक्रिय हुआ मानसून, आज चार में भारी वर्षा की चेतावनी
शादीशुदा महिलाएं घर में अकेली रहती हैं तो करतीˈ हैं ये काम पुरुष जरूर पढ़े
ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में तबाही, सिंधु जल समझौता भारत को मंजूर नहीं: लाल किले से बोले PM मोदी