Next Story
Newszop

Rajasthan: उदयपुर में सब्जी खरीदने की बात को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प, तलवारबाजी के बाद आगजनी, सुरक्षा बल तैनात

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के उदयपुर में गुरूवार को सब्जी खरीदने की बात को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान जमकर तलवारबाजी और आगजनी हुई। फिलहाल इलाके में शांति है, लेकिन पूरा शहर अभी छावनी में तब्दील है, उपद्रव करने वालों की पहचान कर उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

क्या है मामला?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गुरुवार को तीज का चौक इलाके में सब्जी खरीदने को लेकर हुए मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, दो युवकों के बीच शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प में बदल गई। इस दौरान तलवारबाजी, पथराव और आगजनी हुई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया।

अस्पताल में भर्ती है घायल
घायल सब्जी विक्रेता को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान शुरू कर दी है और कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। वहीं प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

pc- ndtv, aaj tak

Loving Newspoint? Download the app now