इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा हैं और इसका कारण हैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने का दावा। अशोक गहलोत ने इस संबंध में फिर से सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अशोक गहलोत ने अब एक्स के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में भारत चौतरफा घिर रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत के खिलाफ अनर्गल बोल रहे हैं। ट्रंप अभी तक 30 बार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने का दावा कर चुके हैं। अब वो भारत के व्यापारिक हितों के खिलाफ फैसले कर रहे हैं। इस सबके बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप है।
जानकारी के अनुसार अशोक गहलोत ने आगे कहा कि चीन और पाकिस्तान अब खुलकर भारत के खिलाफ साथ आ चुके हैं। अशोक गहलोत ने इस संबंध में कहा कि मोदीजी संसद में भी स्पष्ट जवाब देने की बजाय बातें घुमाते दिखे। उनकी सरकार देशहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर संसद में बहस तक नहीं कर पा रही है।
pc- abp news
You may also like
राहुल गांधी से दोबारा शपथ पत्र मांगने पर कांग्रेस भड़की, टीएमसी ने भी उठाए चुनाव आयोग पर उठाए
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मिला फ्री हैंड, पहली बार देखा राजनीतिक स्पष्टता का ऐसा उदाहरण : सेनाध्यक्ष
पड़ोसी की छत पर गेंद लेने गयाˈ बच्चा लेकिन थोड़ी देर बाद लौटे रोते हुए अपनी मां से कहा “आंटी बहुत गंदी हैं”
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्टˈ देवता कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख
सुलतानपुर मे युवक की गोली मारकर हत्त्या