इंटरनेट डेस्क। सितंबर का महीना शुरू होने में हैं और कुछ ही दिन रह गए हैं। अगले सोमवार से सितंबर की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में हम आपको यहां बता रहे हैं कि इस महीने बैंक में कितनी छुट्टी होगी और किस-किस दिन है ताकि आप पहले से ही बैंक से जुड़ा अपना काम पूरा कर लें और आखिरी समय में आपको कोई परेशानी नहीं हो।
सितंबर में 15 दिन रहेंगे बैंक बंद
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर जारी बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, सितंबर में आधे महीने यानी 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि ये छुट्टियां सभी राज्यों में एक जैसी नहीं हैं, कुछ छुट्टियां स्टेट-स्पेसिफिक हैं।
3 सितंबर (बुधवार): करमा पूजा – झारखंड में बैंक बंद रहेंगे
4 सितंबर (गुरुवार): फर्स्ट ओणम – केरल में बैंक बंद रहेंगे
5 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी – कई राज्यों में बैंक बंद होंगे
6 सितंबर (शनिवार): इंद्रजात्रा, गंगटोक में छुट्टी रहेगी. इसके अलावा, जम्मू, रायपुर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
7 सितंबर (रविवार)
12 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद शुक्रवार – जयपुर, जम्मू और श्रीनगर में छुट्टी रहेगी
13 सितंबर (दूसरा शनिवार)
14 सितंबर (रविवार)
21 सितंबर (रविवार)
22 सितंबर (सोमवार): नवरात्र स्थापना – जयपुर में बैंक बंद रहेंगे
23 सितंबर (मंगलवार): महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन – जम्मू, श्रीनगर में छुट्टी होगी
27 सितंबर (चौथा शनिवार)
28 सितंबर (रविवार)
29 सितंबर (सोमवार): महासप्तमी/दुर्गा पूजा – अगरतला, गुवाहाटी और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे
30 सितंबर (मंगलवार): महाअष्टमी/दुर्गाअष्टमी/दुर्गा पूजा – अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, जयपुर, कोलकाता, पटना, रांची में बैंक बंद रहने वाले हैं
You may also like
SHODHA: कन्नड़ ZEE5 ओरिजिनल का आधिकारिक ट्रेलर जारी
यूपी में श्रम कानूनों से खत्म होंगे आपराधिक प्रावधान, जुर्माने पर जोर, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान
Param Sundari: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की नई फिल्म की शानदार शुरुआत
बॉलीवुड की 5 अभिनेत्रियाँ जिन्होंने नाम बदलकर बनाई पहचान
मध्य प्रदेश फिर से तेज बारिश का दौर शुरू, इंदौर-भोपाल समेत कई जिलों में गिरा पानी