इंटरनेट डेस्क। शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी हैं और आज दूसरा दिन है। मां दुर्गा के भक्त पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ इस पावन पर्व को मनाते हैं। माना जाता है कि इन नौ दिनों में किए गए छोटे-छोटे उपाय घर की नकारात्मकता को दूर करके सुख-समृद्धि को बढ़ाते है, तो चले जानते हैं आज इन उपायों के बारे में।
मुख्य द्वार पर सजावट करें
नवरात्रि में घर के मुख्य दरवाजे पर तोरण, आम या अशोक के पत्तों की सजावट जरूर करें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।
उत्तर-पूर्व दिशा को साफ रखें
घर का ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा सबसे पवित्र माना जाता है। नवरात्रि के दिनों में इसे हमेशा साफ-सुथरा और रोशनी से भरपूर रखें।
घर में रखें दीपक और धूप
हर दिन सुबह-शाम घर में दीपक और धूपबत्ती जलाएं। खासकर मंदिर वाले स्थान पर घी का दीपक लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत होता है। नवरात्रि के दिनों में तुलसी को जल दें और शाम को उसके पास दीपक जलाएं।
pc- outlookindia.com
You may also like
बीएचयू प्राणि विज्ञान प्रोफेसर शैल चौबे का निलम्बन रद्द
मेडिकल पेपर लीक मामले में आरोपित टैम्पो ड्राइवर को जमानत से इंकार
झाबुआः जिला अस्पताल में निमोनिया पीडित 3 बच्चों को गर्म सलाखों से दागा, तीनों ऑक्सीजन सपोर्ट पर
फिल्म 'Dashavatar' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 16 करोड़ का आंकड़ा पार
मप्र के छिंदवाड़ा में किड़नी फेल होने से 3 बच्चों की मौत के बाद घर-घर किया जा रहा सर्वे