इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर चल रहा हैं, अभी बारिश का दौर थम चुका हैं और अच्छी खासी धूप प्रदेश में खिल रही है। मौसम विभाग भी मान रहा हैं की आने वाली 25 सितंबर तक प्रदेश से मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा। मानसून ने जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर जिलों से तो विदाई ले ली है, इनके अलावा जोधपुर, नागौर और बाड़मेर हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अजमेर, पाली, जालोर, सीकर और सिरोही में भी मानसून की आधिकारिक विदाई हो गई है।
कैसा रहा मौसम
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 37.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 31.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 32.4 डिग्री, जयपुर में 33.3 डिग्री, पिलानी में 36.3 डिग्री, सीकर में 34.2 डिग्री तापमान रहा।
मौसम विभाग का अलर्ट
वहीं मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, प्रदेश से मानसून की विदाई का चरण 17 सितंबर से शुरू होता है, लेकिन इस बार तीन दिन पहले यानी 14 सितंबर से मानसून वापस लौटना शुरू हो गया। दूसरी तरफ 17 सितंबर को चार जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, यह अलर्ट 18 सितंबर को भी रहेगा।
pc- hindustan
You may also like
कौन हैं IPS नीतू कादयान, जिनके खिलाफ सड़कों पर उतरे वकील?
रात को सोने से पहले` भूलकर भी न पिएं पानी अगर आप भी हैं इन 5 में से किसी एक बीमारी से पीड़ित वरना हो सकता है गंभीर नुकसान
ताजमहल का वो दरवाजा जिसे` खोलने से सरकार भी डरती है, क्लिक करके जाने पूरी खबर
नोएडा: ई-साइकिल योजना पांच साल में भी 'जीरो', 2 करोड़ खर्च कर बने 62 डॉक स्टेशन जमींदोज
एशिया कप सुपर-4 : दासुन शनाका का अर्धशतक, श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 169 का लक्ष्य