इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान वर्सेस यूएई मैच के बीच एक हादसा हुआ, जब पाकिस्तानी फील्डर ने अंपायर के सिर पर गेंद मार दी। इस घटना के बाद अंपायर को बीच मैच में मैदान छोड़ना पड़ा और अंपायर भी बदलना पड़ा। बता दें, पाकिस्तान ने यह मैच 41 रनों से जीतकर सुपर-4 का टिकट कटा लिया है।
दुबई में एशिया कप ग्रुप ए में पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच के दौरान खेल रोकना पड़ा जब अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे के कान पर पाकिस्तान फील्डर का थ्रो लगा। यह घटना यूएई की पारी के पावरप्ले के आखिरी ओवर की है, जब गेंदबाज की ओर थ्रो फेंकने के चक्कर में गेंद अंपायर के कान पर जाकर लगी। सैम अयूब गेंदबाज थे और उन्होंने तुरंत चिंता व्यक्त की कुछ देर बाद और भी पाकिस्तानी प्लेयर्स अंपायर के पास पहुंचे।
अयूब ने पल्लियागुरुगे की टोपी उतारी और 57 वर्षीय पल्लियागुरुगे अपने बाएं कान के आसपास के हिस्से को पकड़े हुए दिखाई दिए। कुछ देर बाद पाकिस्तानी फिजियो भी मैदान पर दिखाई दिए और उन्होंने अंपायर का कनकशन टेस्ट किया। आखिरकार, अंपायर को मैदान से बाहर ले जाया गया।
pc- x.com
You may also like
जयपुर में SOG का बड़ा खुलासा! 50 करोड़ की ठगी करने वाले गैंग ने बनाई फर्जी कंपनियां, लोगों से लकी ड्रॉ के नाम पर ऐंठे करोड़ों
क्या 'जॉली एलएलबी 3' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम? जानें अन्य फिल्मों की कमाई का हाल!
गायक जुबीन गर्ग का निधन: असम में शोक की लहर, अंतिम संस्कार की जानकारी आई सामने
रिद्धि डोगरा के टीवी करियर की झलक
H-1B वीजा पर बढ़ी फीस: भारतीय पेशेवरों के लिए नए अवसर