इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 2 नवंबर को दोनों टीमें वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में उतरेंगी, भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है, जबकि अफ्रीका ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताबी मुकाबले के लिए जगह पक्की की है।
रद्द हुआ मुकाबला तो क्या होगा?
वर्ल्ड कप 2025 में कई मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं, नवी मुंबई में भी कई मैच बारिश की वजह से प्रभावित हो चुके हैं, ऐसे में 2 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अगर बारिश की वजह से खेल बाधित होता है तो मुकाबला 3 नवंबर को खेला जाएगा, फाइनल के लिए 3 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है, अगर 3 नवंबर को भी बारिश की वजह से खेल नहीं हो पाता है और नतीजा नहीं निकलता है तो अंक तालिका में ज्यादा पॉइंट्स वाली टीम को विजेता
घोषित कर दिया जाएगा।
क्योंकि अंक तालिका में साउथ अफ्रीका के पास 10 अंक है, जबकि भारत के पास 7 अंक है, इसलिए साउथ अफ्रीका वर्ल्ड चौंपियन बन जाएगी। एक्यू वेदर की रिपोर्ट्स के अनुसार 2 नवंबर को नवी मुंबई का तापमान 31 डिग्री रहेगा, जबकि बारिश की संभावना 25 प्रतिशत है।
pc- .insidesport.in
You may also like

बालाघाट में 12 साल बाद आत्मसमर्पण, इंसास रायफल लेकर सरेंडर करने पहुंची 23 साल की इनामी महिला नक्सली सुनीता कौन है?

'दीपिका 8 घंटे शिफ्ट की मांग क्यों कर रही हैं?' आदित्य सरपोतदार ने कहा- रश्मिका बिना शिकायत 12 घंटे काम करती हैं

ईसाइयों को मुस्लिम हमलावरों से बचाने को नाइजीरिया पर हमले की तैयारी, ट्रंप ने युद्ध विभाग को दिया तैयारी का निर्देश, तनाव

Unclaimed bank deposits: पुराना बैंक अकाउंट भूल गए हो? चिंता न करें, आरबीआई ने बताए लावारिस पैसा वापस पाने के 3 तरीके

IND W vs SA W Final Updates: डीवाई पाटिल स्टेडियम बारिश की बूंदों में भीगा, नहीं हुआ मैच तो कैसे चुना जाएगा चैंपियन?




