इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोगों को गर्मी सता रही हैं और वो भी भयंकर वाली, जी हां रात में भी लोगों के पसीने नहीं सूख रहे है। प्रचंड गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका हैं, मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में गर्मी और भी विकराल रूप ले सकती है। राजस्थान के भीलवाड़ा, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और चूरू जैसे जिलों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। हालांकि रविवार को कई जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिली।
पश्चिमी राजस्थान में हीट वेव की स्थिति
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि आगामी 4 से 5 दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी चलने की संभावना है, जिसकी गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के जिलों बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू और हनुमानगढ़ में अगले दो दिनों तक हीटवेव और अत्यधिक गर्मी की स्थिति बनी रह सकती है। हालांकि, राहत की बात यह है कि आगामी सप्ताह में राजधानी जयपुर समेत कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है, इससे तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो प्रदेश में 26 और 27 मई को हनुमानगढ़, पाली, झुंझुनूं, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, करौली और धौलपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 26 मई को हीटवेव को लेकर बाड़मेर, जैसमलेर और बीकानेर में रेड अलर्ट और जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में ऑरेंज अलर्ट और भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालोर और नागौर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोगों को दिन के समय घर से बाहर नहीं जाने की सलाह दी गई है।
pc- jagran
You may also like
प्रदेश सरकार में अपराध चरम पर पहुंचा: अजय राय
देश के मामले में विपक्ष दे रहा साथ पर सरकार नहीं ले रही राय : शिवपाल यादव
IPL 2025: RCB ने LSG के खिलाफ रिकाॅर्ड रनचेज में 6 विकेट से जीत हासिल की, जितेश ने खेली मैच विनिंग पारी
पीएम मोदी ने पद्म पुरस्कार विजेताओं की जीवन यात्रा को बताया 'बेहद प्रेरणादायक'
मणिपुर के पूर्व सीएम ने राज्यपाल से की मुलाकात, शांति बहाली पर चर्चा