इंटरनेट डेस्क। भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच में एक बड़ी खबर सामने आई हैं जी हां राजस्थान में जयपुर-भरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे लावारिस खड़े पिकअप वाहन से पुलिस ने 2075 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने वाहन जब्त कर विस्फोटक की जानकारी पेट्रोलियम व विस्फोटक सुरक्षा संगठन को दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक साथ मिले इतने विस्फोटक से प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए है। वहीं पेट्रोलियम व विस्फोटक सुरक्षा संगठन ने नमूने लिए हैं। बस्सी थाना अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि रविवार देर रात करीब ढाई बजे गश्त के दौरान दौसा से जयपुर की तरफ आने वाले मार्ग पर वाहन खड़ा था। अंदर चालक भी नहीं था।
गाड़ी में 63 कार्टन और प्लास्टिक के 10 कट्टे रखे थे। कार्टन पर आप्टिस्टार एक्सप्लोसिव और प्लास्टिक के कट्टों पर आमोनियम नाइट्रेट लिखा हुआ था। वाहन के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान भीलवाड़ा जिला निवासी ईश्वर सिंह के रूप में की गई है। विस्फोटक और गाड़ी को सीज कर लिया गया है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा की यह विस्फोट कहा से लाया गया था और और ये क्या काम आने वाला था।
pc- news18,jagran
You may also like
स्वास्थ्य विभाग: निर्माण पर बेतहाशा खर्च, सेवाएँ प्रभावित?
12 मई को बन रहा महासंयोग मातारानी इन 6 राशियों को देंगी मनचाहा वरदान
सोना खरीदने का बंपर मौका, 10 महीनों में सबसे बड़ी गिरावट, अब कितने हो गए दाम?
ODI वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी टीम इंडिया को सता रही बडी टेंशन, ट्राई सीरीज जीतने के बाद खुद कप्तान ने बताया
चलती कार में किशोरी से तीन दोस्तों ने किया गैंगरेप, विरोध करने पर सहेली को मेरठ में फेंका