Next Story
Newszop

America: ट्रंप का बड़ा बयान, पुतिन से डिल होगी या नहीं, मीटिंग में 2 मिनट के अंदर चल जाएगा पता

Send Push

इंटरनेट डेस्क। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात होने वाली है। दोनों के बीच यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में कैसे शांति लाई इस पर बात होनी है। इस मीटिंग को लेकर डोनाल्ड ट्रंप खासे उत्साहित हैं और उन्हें लगता है कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग को वे रुकवा सकेंगे।

बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच जंग से लेकर कई युद्धों को रुकवाने का दावा करने वाले ट्रंप ने एक बार फिर से मजेदार बात की है। उन्होंने कहा कि व्लादिमीर पुतिन के साथ मीटिंग में 2 मिनट के अंदर उन्हें पता चल जाएगा कि कोई डील होगी या नहीं। यूक्रेन से जंग रुकने की डील मुझे दो मिनट में पता चला जाएगी।

जानकारी के अनुसार वाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने यह बात कही। वॉशिंगटन शहर की पुलिस की कमान अपने हाथों में लेने की जानकारी देते हुए ट्रंप ने रूस की भी बात की। ट्रंप ने कहा, मीटिंग के अंत में और जहां तक संभव है शुरुआती दो मिनट में ही पता चल जाएगा कि कोई डील होगी या नहीं। बता दें कि 15 अगस्त को दोनों के बीच मुलाकात होनी है।

pc- jagran

Loving Newspoint? Download the app now