अगली ख़बर
Newszop

Bihar Assembly Elections 2025 BJP's Second Candidates List : मैथिली ठाकुर अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव, बीजेपी ने जारी की 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

Send Push

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम हैं जिनको बीजेपी अलग-अलग विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारने जा रही है। बीजेपी ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा से टिकट की है। वहीं छपरा से छोटी कुमारी को उम्मीदवार बनाया है। हायाघाट से राम चंद्र प्रसाद, मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार, गोपाल गंज से सुभाष सिंह, बनियापुर से केदारनाथ सिंह, सोनपुर से विनय कुमार सिंह, रोसड़ा (अजा) से बीरेंद्र कुमार, बाढ़ से डा. सियाराम सिंह, अगिआंव (अजा) से महेश पासवान, शाहपुर से राकेश ओझा और बक्सर से पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को टिकट दी है।

बीजेपी अब तक 83 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। एक दिन पहले मंगलवार को बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। बीजेपी में उम्मीदवार घोषित करने में महिलाओं का भी ध्यान रखा गया है। पहली लिस्ट में बीजेपी ने 9 महिलाओं को टिकट दी जबकि दूसरी लिस्ट में भी दो महिला उम्मीदवारों का नाम है। वैसे मैथिली ठाकुर को लेकर पहले से ही इस बात की चर्चा चल रही थी बीजेपी उनको अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव में उतार सकती है।

मैथिली ने मंगलवार को बीजेपी की औपचारिक सदस्यता ग्रहण की थी और इसके अगले ही दिन उनकी टिकट का ऐलान कर दिया गया। मैथिली ठाकुर को अलीनगर सीट से टिकट दिए जाने की अटकलें लगने के बाद वहां से मौजूदा बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव ने हाल ही में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि इससे पहले मैथिली ने अपने गृह क्षेत्र बेनीपट्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। आपको बता दें बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

The post Bihar Assembly Elections 2025 BJP’s Second Candidates List : मैथिली ठाकुर अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव, बीजेपी ने जारी की 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें